बढ़ाया जाए किराना व सब्जी की दुकानें का समय: अशोक भारत

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद की एक बैठक गुरुवार को प्रशासनिक निदेर्शों का अनुपालन करते हुए आॅनलाइन तकनीक के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सरकार से फुटकर सब्जी विक्रेता और किराना विक्रेता का समय सुबह 7 से 11 बजे तक की समय सीमा को 2 घंटे बढ़ाकर दोपहर एक बजे तक करने की मांग की। थोक व रिटेल का एक समय रहने के कारण सब्जी का फुटकर विक्रेता 8 बजे तक सब्जी लेकर अपने विक्रय स्थल पर पहुंच पाता 

है सामान सजाता है अपना ठीक से नाश्ता भी नहीं ले पाता है कि घड़ी में 9:30 का समय हो जाता है। शेष डेढ़ घंटे में कितना बेचेगा, क्या खाएगा क्या खिलाएगा। उसकी सब्जियां बचेंगी खराब होंगी। इससे उसका बहुत नुकसान होगा। ये ही आलम किराना दुकानदार का मानो। सब्जी किराना के व्यापारियों के हो रहे नुकसान को बचाने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आपस में वार्ता की। सरकार से समस्या का समाधान करने की मांग की। बैठक के दौरान सरकार का ध्यान दुकानदारी के कार्य के लिए व कोवीड मेडिसिन किट आदि के

वितरण हेतु इस्तेमाल में आने वाली पैकेजिंग मैटेरियल (थैले, लिफाफे, माईक्रोन बैग ) की तरफ लाते हुए सरकार से मांग की कि भले ही इनकी थोक दूकान खोलने के लिए समय सीमा कम दी जाए मगर दुकानें जरूर खुलें इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। बैठक की वार्ता में पंडित राकेश शर्मा सदरपुर,पंडित अशोक भारतीय, अजय सिंघल, प्रदीप चौधरी, एस० के०चौधरी, संदीप त्यागी रसम, बालकिशन गुप्ता, संजय गोयल, डॉक्टर सोनिका शर्मा, राजेश वर्मा, डॉक्ट गौरव सैनी, स्वेता शर्मा, विरेन्द्र कंडेरा, कमल शर्मा, मंजूर भाई, श्रीपाल आदि उपस्थित रहे। 



Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल