समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शहीदनगर स्थित सपा कार्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन एवं कुंठित मानशिकता से ओत प्रोत हठ धर्मिता अहंकारी सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे ,एवं महामारी से मानव जाति के रक्षा हेतु सपा गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा,ने हवन किया, हवन पं गोपाल झा ने मन्त्रो चरण कर सम्पन्न करवाए। सपा नेताओं ने भगवान से प्राथना किया कि निर्दयी ,वेदर्द ,अन्नदाता विरोधी सरकार को सद्बुद्धि दे कि वे तीन काला कानून वापस ले,संवेदनहीन सरकार के हृदय में सम्वेदना दे,किसान आंदोलन में अबतक सरकार की हठधर्मिता के शिकार हो शहीद हुए आत्मा को अपने श्रीचरणों में उचित स्थान दे ,शोकाकुल परिवार को दुख से उबरने की शक्ति दे हवन में मुख्यरूप से सत्तार मलिक जब्बार मलिक शोएब अब्बासी मोहित चौधरी राहुल आदि लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी
जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने दी।
Comments
Post a Comment