ना हम थके हैं, ना हम झुकेंगे, जब तक सरकार किसानों ते हित की बात नहीं करती डटे रहेंगे- सोनिया चौधरी



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

गाजियाबाद: 26 मई को किसान आन्दोलन के पूरे छह माह होने पर केन्द्र सरकार के खिलाफ किसानों ने काला दिवस मनाया इसी क्रम में भाकियू लोकशक्ति की जिला प्रवक्ता ने ब्यान जारी करते हुये कहा कि ना हम थके हैं, ना हम झुकेंगे, जब तक सरकार किसानों के हित की बात नही करेगी डटे रहेंगे। उन्होने आगे कहा अभी तो छह माह हुये हैं अगर हमें अपने हक के लिये छह साल भी आन्दोलन करना पडा तो भी हम पीछे नही हटेंगे, ना ही आन्दोलन को कमजोर होने  देंगे। सरकार पर निशाना साधते हुये आगे कहा कि ये बहरी और अंधी सरकार है इसे किसानों दुख दर्द नही दिख रहा है, पिछले छह माह से किसान अपने परिवार, अपने बच्चे, अपनी खेतीबाडी को छोडकर दिल्ली की सडकों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले ठिठुरती सर्दी में और अब तपती गर्मी में किसान अपने हक के लिये आन्दोलन कर रहे हैं। इस बीच हमारे कई किसान भाईयों ने अपना बलिदान भी दे दिया। यह बहरी और अंधी सरकार यह सोच रही है कि एक दिन किसान किसान अपने आप यहां परेशान होकर अपने अपने घरों को लौट जायेंगे तो वह गलत सोचते हैं, किसान अब वापस तभी लोटेंगे जब सरकार तीनो कृषि कानूनों को वापस लेगी।

Post a Comment

0 Comments