पार्षद हेमलता शर्मा ने वार्ड वासियों की जूम मीटिंग कर जानी समस्या



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। बुधवार को पार्षद हेमलता शर्मा के द्वारा वार्ड 80 के सभी गणमान्य लोगों के साथ जूम मीटिंग ली गई। जिसमें लोगो ने अपनी अपनी समस्या बताई पार्षद ने सभी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वाशन दिया पार्षद हेमलता शर्मा ने अपने द्वारा किये जा रहे कोविड संक्रमण की रोक थाम के लिए जो कार्य किये जा रहे है नि:शुल्क आॅक्सीजन नि:शुल्क दवाई का वितरण एवम नि:शुल्क आॅक्सीजन क ॉन्संट्रेटर उपलब्ध करा रहे है एवम समय-समय पर सेन्टाइजेशन ओर फ ॉगिंग का कार्य भी करा रहे है मीटिंग के अंत मे जो हमारे साथी हमे छोड़ गए ह उनको श्रंद्धांजलि देते हुए दो मिनट के लिए मोन रखा गया। मीटिंग में लगभग 100 से अधिक लोग जुड़े आशुतोष ने जूम मीटिंग कहां जैसे कोविड टेस्टिंग का कैंप चल रहा है इसी तरह हर वार्ड में वैक्सीन का टीकाकरण भी चलना चाहिए जिससे लोग सभी टीका लगवा सके। पार्षद प्रतिनिधि आलोक शर्मा ने बताया वार्ड 80 में फॉकिंग सैनिटाइज दवाई वितरण समय-समय पर की जा रही है यदि किसी को कि सी भी समय कोई आवश्यकता है तो तुरंत मुझे सूचना दें हम उसकी समस्या का समाधान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments