भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने लोनी सीएचसी का किया निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। भाजपा नेता और विधायक लोनी कोविड हेल्प डेस्क के प्रभारी पं ललित शर्मा ने लोनी सीएचसी का निरीक्षण किया और व्यवस्था संतोषजनक पाया। इस दौरान पं ललित शर्मा  ने जरूरतमन्दों को भोजन भी वितरण किया। चिकित्सा अधिकारी राजेश तेवतिया ने अस्पताल बन्द होने की खबर को भ्रामक और अफवाह बताया। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने अस्पताल बन्द होने की खबर उड़ाने वालो पर साधा निशाना, कहा कुछ नेता पत्रवीर बनकर लोनी और कॉरोना वारियर्स डॉक्टरों का कर रहे है अपमान:

भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने अस्पताल का पूरा निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में सभी व्यवस्था सुचारू रुप से संचालन में पाई गई। अस्पताल में 9 ऑक्सीजन कंनसेंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन एवं सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। भाजपा नेता और विधायक कोविड हेल्प डेस्क के प्रभारी पं ललित शर्मा ने कहा कि कुछ लोग घर बैठकर पत्रवीर बन रहे है। जब जनता को मदद की जरूरत थी तो लोनी में एकमात्र जनप्रतिनिधि विधायक नंदकिशोर गुर्जर थे जो दिन-रात लोगों के लिए ऑक्सीजन, दवाई, बेड ऑक्सीजन प्लांट के लिए संघर्ष करते रहें और लोगों को राहत पहुंचाई। वहीं कुछ लोग जो पूर्व में जनप्रतिनिधि रहें पिछले कॉरोना काल से लेकर अब तक जो घर से  एक बार नहीं निकलें वो लोनी कोविड अस्पताल का राजनीतिक उद्देश्य से बुराई कर रहे है और भ्रामक बातें फैला रहे हैं जो हास्यास्पद है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि सीएचसी में टीकाकरण बन्द करके लोनी कॉलेज में इसलिए शुरू किया गया है कि जिससे अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो। लोगों को पहले सभी तथ्यों की जानकारी कर लेनी चाहिए बेवजह हमारे डॉक्टर जो इस समय फ्रंट लाइन कॉरोना वारियर्स है, को बदनाम करने से बाज आना चाहिए।

वहीं चिकित्सा अधिकारी राजेश तेवतिया ने भी अस्पताल बन्द होने की खबर को महज भ्रामक बताते हुए कहा कि अस्पताल पूरे मनोयोग से कोविड मरीजों और संभावित संक्रमितों का उपचार कर रहा है। सभी व्यवस्था यहां दुरुस्त है।




Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल