नगर निगम द्वारा वर्चुअल मीटिंग से निगरानी समिति की हुई बैठक


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

आज नगर निगम द्वारा वर्चुअल मीटिंग से निगरानी समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महापौर आशा शर्मा द्वारा की गई नगर आयुक्त जी द्वारा हर जोन में कोविड-19 का समाधान तथा आ रही समस्याओं के बारे में सुना मैंने अपने वार्ड  में हो रहे काम की जानकारी महापौर और नगर आयुक्त को दी मैंने बताया कि हमारे यहां पर सैनिटाइजेशन दवाइयों का वितरण  सही तरीके से हो रहा  है ऑक्सीजन की दिक्कत को देखते हुए मैंने हर वार्ड में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराने के लिए कहा है क्योंकि अब ऑक्सीजन उस व्यक्ति को चाहिए जो व्यक्ति अस्पताल से सही होकर अपने घर आ रहा है और उसको कुछ दिन के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है नगर निगम द्वारा यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उनको उपलब्ध कराए जाएं और भविष्य में जब भी ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तो यह क्षेत्र के लोगों के काम आ सके जिन घरों  में कोविड-19 हो चुका है उन घरों में सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम कर्मचारी को पीपी किट उपलब्ध कराई जाएं नगर आयुक्त को ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए धन्यवाद किया तथा यह भी कहा आपको आपके द्वारा किए गए काम के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाए इसके लिए सभी पार्षद पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील करेंगे

Post a Comment

0 Comments