सरकार से परिस्थितियां नहीं संभल रहीं तो इस्तीफा दे दे: हाजी आसिफ चौधरी

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर ने जनता को तो बेहाल कर ही रखा है , साथ ही इस बार जनता भी इसलिए ज्यादा परेशान है। क्योंकि उन्हें राहत पहुंचाने के लिए न जनप्रतिनिधि दिख रहे हैं और ना अधिकारी ही उनकी ठीक से मदद कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार व प्रशासन को घेरते हुए सपा पार्षद व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा है कि वर्तमान समय ऐसा है, जब जनता को सबसे ज्यादा सरकार के प्रयासों की जरूरत है । लेकिन बेहद दुखद बात है की खुद कोरोना से डरकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी छुप कर बैठ गए हैं। जनता को संभालने वाला कोई नहीं है। वह परेशान और मदद की आस में सत्ता की ओर आस लगाए बैठी है। उनका कहना है कि अगर सरकार से परिस्थितियां नहीं संभल रही हैं तो वह इस्तीफा दे दे। क्योंकि जनता ने उसे वोट इसलिए नहीं दिया था कि मुश्किल वक्त में गया उसे बेसहारा छोड़ दें।

Post a Comment

0 Comments