जीवन और जीविका की रक्षा कर रही है योगी सरकार, लोनी में सामान्य हो रहे है हालात: नंदकिशोर गुर्जर

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका में लोनी तिराहा और देहात में ग्राम टीला में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों के जीवन और जीविका की रक्षा कर रहे है। अगले तीन माह तक सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। इसके तहत लोनी में लाखों परिवारों को कोविड काल में निशुल्क राशन की मदद मिलेगी। साथ ही वे लोग जो राशन कार्ड से वंचित है पिछले लॉकडाउन की तरह ही इस बार भी उनके लिए देहात में टीला और पालिका में लोनी तिराहा पर नए राशन कार्ड बनाने के कैंप का शुभारंभ भी किया है जिससे लोनी के नागरिक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। लोनी के एक-एक व्यक्ति के जीवन, जीविका और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भाजपा सरकार और हमलोग प्रतिबद्ध है। किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोनी में जरूरतमंदों तक भाजपा कार्यकर्ता, विधायक हेल्प डेस्क, एनजीओ, आरडब्ल्यू, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठन आदि के माध्यम से भोजन, ऑक्सीजन, दवाई किट आदि पहुंचाई जा रही है जिसका परिणाम है कि लोनी में हालात सामान्य हो रहे है। इस दौरान विधायक ने मास्क और सेनिटाइजर का भी वितरण किया। वहीं जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान ने बताया कि विधायक के निर्देश पर लोनी में नए कार्ड के लिए कैंप की शुरुआत की गई है। सभी राशन डीलरों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए ईमानदारी से सही माप पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए गए है। किसी भी शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी वहीं दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी तिराहा स्थित इंटर कॉलेज में चल रहे वैक्सिनेशन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने टीकाकरण के लिए आये लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बारी आने पर सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए टिका अवश्य लगाएं क्योंकि मौजूदा समय में टीकाकरण कॉरोना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा कवच है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें क्योंकि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

Post a Comment

0 Comments