तेजपाल नागर ने कोरोना से संबंधित दवाइयों की किट तथा भाप लेने की मशीन का वितरण किया

 


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। बादलपुर सीएससी केंद्र का दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर  ने निरीक्षण किया तथा वहां चिकित्सा से संबंधित जो भी कमियां है उनका एक ब्यौरा लिया ।सीएससी पर उपस्थित वरिष्ठ फार्मासिस्ट दीपक शर्मा ने अपनी सुविधाओं के मुताबिक एक डिमांड पत्र  विधायक को दिया इस मौके पर वहां अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । मौके पर  विधायक ने कोरोना से संबंधित बूथ अध्यक्षों को 1-1 किट दवाइयों की तथा भाप लेने की एक मशीन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में मौके पर वितरित की। वास्तव में  विधायक कोरोना काल में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को कोरोना की किट व्यक्तियों को दे रहे हैं आज बादलपुर तथा सादोपुर बूथ अध्यक्ष आनंद भगतजी, सत्ते प्रधान, अमित शर्मा, व अरुण को किट देकर हौसला अफजाई किया तथा जो भी गांव में कोरोना से संबंधित किसी भी व्यक्ति को अगर कुछ भी लक्षण है तो वह आनंद भगत  तथा वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह नागर से संपर्क करके अपनी जरूरत बंद दवाइयां ले सकते हैं। यह दवाई अगर कुछ भी शुरुआती लक्षण अगर महसूस करें तो यह दवाई उनके लिए कारगर है ,उपयोगी है। इन दवाइयों को ले सकता है आप सबको एक बात का ध्यान रखना है कोरोना से डरना नहीं है कोरोना से डटकर मुकाबला करना है घबराए नहीं सभी मजबूत रहे और इस कोरोना काल में डटकर मुकाबला करने का समय है। घर रहे सुरक्षित रहे, बार-बार हाथ धोएं, मुंह पर मास्क लगाए, 2 गज की दूरी रखनी है। चाहे घर में हो या बाहर हो इन बातों का ध्यान रखें अपने जीवन को बचाए अपने परिवार को बचाए अपने आप ही भी बचा है तथा दूसरों को भी बचाना है ।

Post a Comment

0 Comments