डॉ विजय उपाध्याय जोगी ने मनायी गुरु गोरखनाथ अक्षय जयंती



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद।  महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को देशभर में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर बागपत सहित पूरे वेस्ट यूपी में प्रकट उत्सव मनाया गया इस मौके पर जोगी उपाध्याय नाथ समाज के लोगों ने अपने घरों पर रहकर दीपक जलाएं जगह जगह आयोजित  कार्यक्रमों में भगवान गुरु गोरखनाथ के बारे में जानकारी दी।

आराध्य देव गुरु गोरखनाथ अक्षय जयंती के शुभ पावन अवसर पर डॉ विजय उपाध्याय जोगी जिला अध्यक्ष ने बताया कि गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव महापर्व पर सुबह के समय पहले हवन, यज्ञ  व पूजन किया गया शाम के समय नो दीपक जलाकर पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पूरे योगी समाज में  हवन आदि करके मनाया देश को करोना जैसी महामारी से मुक्ति के लिए तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई । जगत कल्याण में नो नाथो के 9 दीपक जलाकर विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई साथ में पूरे  योगी नाथ समाज ने विश्व की शांति के लिए दीपक जलाकर गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस मनाया गुरु गोरखनाथ महायोगी होने के साथ प्रकृति प्रेमी थे इसलिए वह अपने शिष्यों के साथ नगर से दूर प्रकृति के आंचल में बरगद और पीपल वृक्षों की छाया में साधना करते थे संपूर्ण विश्व गुरु गोरखनाथ के हठयोग का अनुसरण करता है डॉ विजय उपाध्याय जी ने बताया बाबा गुरु गोरखनाथ हमारे आदर्श होने के साथ महायोगी और उच्च कोटि के साहित्यकार भी थे नाथ समाज के अनुयायियों ने घरों पर रहकर पूजा अर्चना कर देश और समाज की खुशहाली की कामना की साथ में अशोक उपाध्याय महेंद्र जोगी जनेश उपाध्याय प्रेमपाल उपाध्याय मोहित उपाध्याय  सरला उपाध्याय पायल उपाध्याय आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments