दिखावे से ज्यादा कुछ नही था सीएम का दौरा: हाजी आसिफ चौधरी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे और इस दौरान वह गाजियाबाद भी निरीक्षण के लिए पहुंचे। सीएम के इस निरीक्षण दौरे को सपा पार्षद व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने ढकोसला बताते हुए कहा है कि किसी भी जनपद की हालत जाननी हो तो हेलीकॉप्टर में घूम कर नहीं जानी जा सकती। मुख्यमंत्री को जनता के बीच में जाना चाहिए था ना कि एक औपचारिकता पूरी करने के लिए केवल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के नाम पर केवल सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करने पर भी आपत्ति जताई। सपा पार्षद ने कहा कि यदि सीएम को जमीनी हकीकत जाननी थी, तो वह पार्षदों से मिलते। वह भी तो जनप्रतिनिधि हैं और जनता की नब्ज को बेहद करीब से जानते हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल दिखावे की सरकार है। अगर सरकार सच में लोगों के लिए कुछ करना चाहती है तो हर गरीब परिवार के खाते में हर महीने 15 हजार की सहायता राशि डाली जाए। इसके अलावा स्कूल की फीस, बिजली के बिल वह अन्य टैक्स में भी छूट दी जाए। ताकि आम आदमी राहत महसूस कर सके।

Post a Comment

0 Comments