किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में मनाया काला दिवस:चौधरी रिशिपाल अंबावता



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

गौतम बुद्ध नगर :-संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता की उपस्थिति में कल गाजीपुर बॉर्डर पर 26 मई दिन बुधवार को सभी राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम स्तर पर अनेकों पदाधिकारियों ने वे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शिवपाल अंबावता ने की संचालन प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन को 6 महीने हो चुके हैं केंद्र सरकार ने 22 जनवरी के बाद किसान नेताओं के साथ किसी प्रकार की बातचीत करने का निर्णय नहीं लिया है जिससे आज 26 मई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया उन्होंने काहे की जिस परिवार की जान चली गई किसान आंदोलन में उसको 1000000 रुपए प्रति परिवार को दिया जाए और जिस प्रकार दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार बुढ़ापा पेंशन 3000 दे रही है प्रीति महा इसी प्रकार यूपी सरकार 3000 बुढ़ापा पेंशन विकलांग पेंशन वेडरा पेंशन लागू करें किसान इस तड़पती धूप में अपने घर वालों को छोड़कर किसान आंदोलन में दिन रात एक कर रहा है किसान को कोई शौक नहीं लगा है किसान की मांग पूरी की जाए जब तक मांग नहीं पूरी होंगी जब तक आंदोलन जारी रहेगा अगर किसी पत्रकार महोदय की दुर्घटना हो जाती है तो उसको भी उचित से उचित मुआवजा दिया जाए वहां पर पुलिस प्रशासन की तरफ से एसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह पुलिस सीओ अंजू जैन एसडीएम विनय सिंह कोतवाल कोसंबी पूरे दलबल के साथ काला दिवस के मौके पर थे उसी बीच प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर कार्यालय पर हम दिन रात एक कर देंगे सरकार को हमारी मांगे माननी होंगी यह तीनों कृषि कानून लेने होंगे एमएसपी हटाओ सरकार को भगाओ यह इनका नारा है देश बचाओ इस मौके पर पंडित प्रवीण शर्मा मुकेश सोलंकी राजवीर सोलंकी उदयवीर यादव राजवीर सोलंकी पवन तेवतिया प्रवीण शर्मा महिला प्रदेश महामंत्री चित्र वर्मा गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश चपर गढ़ राजेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर बिन्नू अवधारणा जिला बुलंदशहर अध्यक्ष राजकुमार रूप बास तहसील अध्यक्ष दादरी मनोज भाटी नगर अध्यक्ष सुबह सिंह डागर संजय कसाना नरेंद्र भाटी रविंद्र सिंह सुधीर तेवतिया जिला अध्यक्ष हापुड पूजा चौधरी विंग कमांडर अनुपमा आचार्य आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments