धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार ने इस करोना काल में पिछले लगभग बीस दिन से नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेवा कर रहे हैं।
जबकि रवि भाटी के बड़े भाई भी इस करोना की चपेट में आ गये थे। मगर रवि ने भाई की दवा और देखभाल करते हुए। उन सभी लोगों की मदद करी जिन्हें गैस सिलेंडर की बहुत आवश्यकता थी। रवि भाटी ने न दिन देखा और न ही रात लगातार जनता की सेवा में लगें रहतें हैं। और आक्शिजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए उन्होंने करोना रिपोर्ट ओक्शीमीटर से नापा हुआ आक्शिजन लेबल नाप कर भेजने को कहा और अपने नम्बर पर मंगाकर पुस्ती कर के लोकेशन भेज कर मात्र आधा धन्टा में उपलब्ध करा देते हैं।
में कैलाश यादव भाई रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार जी को हार्दिक आभार और धन्यवाद करते हैं। और आप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
रवि भाटी आप जैसे युवा नेता के प्रयास से करोना हारेगा देश जितेगा।
0 Comments