Monday, 10 May 2021

नगर आयुक्त का पप्पू पहलवान एवं यशपाल पहलवान ने किया आभार व्यक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड 78 शालीमार गार्डन मैं नगर निगम पार्षद पति एवं भाजपा के महामंत्री पप्पु पहलवान और सभी निवासियों की तरफ से भाजपा के महामंत्री पप्पू पहलवान ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और कहां की नगर आयुक्त साहब ने आॅक्सीजन सप्लाई केंद्रों का निरीक्षण किया और साथ ही यह सुनिश्चित किया कि समस्त नगरवासियों को आॅक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो । प्रतिदिन जितने भी सिलिंडर लोग नगर निगम के जोनल आॅफिस मे दे रहे हैं वो उन्हें अगले ही दिन रिफिल हो कर मिल रहे हैं। पहले दिन 21 दुसरे दिन 36 तीसरे दिन 42 सिलिंडर रिफिल करवा करवाये जा चुके हैं। इस दौरान भाजपा नेता एवं निगम पार्षद यशपाल पहलवान भी मौजूद रहे क्योंकि पिछले काफी समय से यशपाल पहलवान अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को आॅक्सीज उपलब्ध करा रहे हैं यशपाल पहलवान ने कहा कि नारायण सेवा

एवं नर सेवा करने से ही पुण्य मिलता है अगर इस दुख की घड़ी में कोई किसी के काम नहीं आया तो जीवन बेकार है उन्होंने कहा कि जैसे भी जिस पर जो सेवा की जाए उस पर सेवा करनी चाहिए। 





No comments:

Post a Comment