धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर का निरीक्षण किया। दवाईयों की किटों को बनाने का कार्य डा डी एम सक्सैना की निगरानी में किया जा रहा है। डा0 सक्सैना को प्रतिदिन 5000 दवाईयों की किटों के लक्ष्य को पार कर उनका वितरण कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कोविड कन्ट्रोल रूम विकास भवन का भ्रमण किया । कन्ट्रोल रूम में उपस्थित डा0 रूचि मिश्रा ने बताया कि वे व उनकी टीम होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के फोन कॉल्स पर उनसे दवाईयो की उपलब्धता आवश्यकता के बारे में जानकारी लेती हैं।
कन्ट्रोल रूम में उपस्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम को कॉल सेन्टर में प्रतिदिन आ रहे कोविड के केसों की सूची डा0 रूचि मिश्रा से प्राप्त कर उन्हें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाँटने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों को भी नगर निगम , नगर पालिका व नगर पंचायत में बाँट ने को कहा। इसके उपरांत नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी व जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबा ने वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया गया। डा0 विश्राम सिंह की निगरानी में चल रहें वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इसके बादटेस्टिंग सेंटर, रामलीला मैदान, घंटाघर का भ्रमण किया गया।
रामलीला मैदान घण्टाघर स्थित कोविड टेस्टिंग सेन्टर का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी व डीएम एवं सीडीओ साथ में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment