प्रशासन ने दिया होता ध्यान तो इंदिरापुरम शिप्रा में बना होता अस्पताल

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैभव खंड इंदिरापुरम क्षेत्र से पार्षद अभिनव जैन ने जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि इंदिरापुरम क्षेत्र में कोई सरकारी अस्पताल के लिए जमीन दी जाए। साथ ही उन्होंने शिप्रा बिल्डर द्वारा यहां नर्सिंग होम नहीं बनाने की शिकायत की है। उनका आरोप है कि शिप्रा टॉनशिप में 2200 मीटर का प्लॉट अभी खाली पड़ा हुआ है। जिस पर अस्पताल बनाया जाना चाहिए था अगर यह अस्पताल बना होता तो आज लोगों को यह परेशानी नहीं उठानी पड़ती। पार्षद अभिनव जैन ने कहा है कि वर्ष 2001 में अस्पताल व स्कूल के लिए शिप्रा बिल्डर को दी गई जगह टाउनशिप के साथ बनाना अनिवार्य था लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी बिल्डर शांत बैठा हुआ है। ना तो स्कूल बनाया और ना ही अस्पताल। इंदिरापुरम में कोई सरकारी अस्पताल भी नहीं है। इसलिए यहां पर सरकारी अस्पताल भी बनवाया जा सक ता है। उन्होंने कहा है कि इस आपदा के समय में प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए ताकि जनता को कुछ राहत मिल के।

Post a Comment

0 Comments