जरूरतमंदों को आॅक्सीजन सिलेंडर देकर मदद कर रहे भाजपा नेता रवि भाटी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार ने मात्र 1 घण्टे के अंदर निशुल्क आॅक्सीजन सिलिंडर भरकर देने की शुरूआत की। रवि भाटी ने बताया जो मरीज घर पर आइसुलेट हे जिनका आॅक्सीजन लेबल एसपीओटू2 40 से 70 के बीच हे जिन मरीजों को अस्पताल नहीं मिल रहा है ऐसे मरीजों के लिए सबसे पहले अपने खाली छोटे सिलिंडर लाए और मात्र एक घण्टे के अंदर तुरंत प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाजियाबाद से निशुल्क भरकर ले जाए। रवि भाटी ने बताया की उनके पास दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद एवम अन्य क्षेत्रों से अनेको फोन आॅक्सीजन के लिए प्रत्येक दिन आ रहे हे और वह चाह कर भी सबकी मदद नहीं कर पा रहे हे। अभी तक वह 45 वाले बड़े आॅक्सीजन सिलिंडर जरुरतमंदो को दे रहे थे अब आॅक्सीजन रिफिल शुरू की हे और आज ही लगभग 60 से 70 लोगो को निशुल्क आॅक्सीजन सिलिंडर मे आॅक्सीजन भरके दी हे उन्होंने कहा की उनके मोबाइल नम्बर 9971660071 पर मरीज की कोरोना रिपोर्ट उनका आधार कार्ड, आॅक्सीमीटर की एसपीओटू2 आॅक्सीजन लेबल उनके व्हाट्सप्प पर भेजे और अपना कांटेक्ट नम्बर ऐसे मरीजों के लिए वह मात्र एक घण्टे मे निशुल्क आॅक्सीजन रिफिल करके देंगे।



Post a Comment

0 Comments