पार्षद सरदार सिंह भाटी ने जनता की सेवा नि:शुल्क कोरोना किट और वेपोराइजर भाप वाली मशीन जरुरतमंदो किया वितरण
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाज़ियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद नगर निगम गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह ने जरुरतमंदो के लिए निशुल्क कोरोना किट, वेपोराइज़र भाप वाली मशीने मंगवाकर 300 जरूरतमंद लोगो को दी।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मे अपने कार्यालय शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद से नि:शुल्क कोरोना किट, भाप लेने की मशीन जरुरतमंदो को दे रहा हुं। पार्षद ने बताया जब मे और मेरा पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित था तो हम सभी ने अपने घर पर ही रहकर यही दवाइयां प्रयोग की जो अब मे वितरण कर रहा हु और वेपोलाइज़र मशीन से दिन मे 3 बार पानी की भाप ली इसलिए जिस व्यक्ति के कोरोना वायरस के लक्षण है उन्हें मे यह दवाईया और भाप की मशीन निशुल्क दे रहा हुं और मे सभी से अपील भी करूँगा दवाईया लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
इस सेवा कार्य के लिए निस्वार्थ 40 से 50 व्यक्तिओ की टीम कार्य कर रही जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्त्ता, आर डब्लू ए के पदाधिकारीगण, समाज के लोग एवम भाजपा कार्यकर्त्ता है जो जरुरतमंदो को घर घर कोरोना किट वेपोलाइज़र मशीन पंहुचा रहे है सहयोग करने वाले कालीचरण पहलवान, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कैलाश यादव, संजय ,हरीश, मुकेश यादव,अशोक, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, रॉक, रवि हिंदुस्तानी,मोनू सेंगर, हरीश, डी के पचोड़ी, सुदीप शर्मा, वीरपाल कटारिया, रामजीवन सिंह, धान सिंह, सोनू चौधरी, अरुण चौधरी, नन्दलाल शर्मा, राहुल आदि अन्य कार्यकर्त्ता सेवाभाव से जनता की सेवा मे लगे हुए है मे सभी का धन्यवाद करता हुं जो आप सभी इस आपदा मे निस्वार्थ सेवा के लिए सहयोग कर रहे है।
Comments
Post a Comment