धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 3 स्थित पंचशील पेबल्स सोसाइटी से पीएनबी बैंक व अलशिता होटल होते हुए सेक्टर 2E स्थित नाले तक आर• सी• सी• नाले का निर्माण पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी द्वारा पुनः शुरू कराया गया। पार्षद ने बताया कि इस नाले का कार्य लाक्डाउन के कारण बाधित हो गया था हमने अधिकारियों एवं ठेकेदार से निवेदन किया कि अभी लॉक्डाउन के कारण लोगों का आवागमन कम है तथा दुकाने भी बंद है यदि इसी समय काम तेज़ी से करा दिया जाए तो आमजन व व्यापारियों को दिक़्क़त नहीं होगी। अतः आज ठेकेदार ने आज लेबर लगा कर कार्य शुरू कराया जिसका निरीक्षण गौरव सोलंकी ने मोके पर जा कर किया एवं ठेकेदार को निर्देशित किया की नाले निर्माण में गुणवक्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इस बात की भी चिंता करे कि किसी भी निवासी तथा दुकानदार को परेशानी ना हो।
0 Comments