पं ललित शर्मा ने ग्राम जावली में किया कोविड जांच केंद्र का शुभांरभ

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने ग्राम जावली स्वास्थ्य केंद में कोविड टेस्ट सेंटर का शुभारंभ किया। पंडित ललित शर्मा नेे बताया कि कोविड जांच सेंटर को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 250 कोविड जांच किट उपलब्ध करवाई है जिससे अधिक से अधिक लोगों को कम समय में ट्रेस किया जा सकेगा। ग्राम देहात में बिना किसी भेदभाव के सेनेटाइजेशन का कार्य हो या फिर टीकाकरण एवं निशुल्क कोविड दवाई किट के वितरण का क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार ब्लाॅक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे है। सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता और लोनी विधायक कोविड हेल्प डेस्क लगातार जरूरतमंदों की विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर हरसंभव मदद कर रहा हैै और हालात सामान्य होने तक यथासंभव मदद जारी रहेगी। इस दौरान भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने ग्रामवासियों से प्रारंभिक लक्षण महसूस होने पर बिना किसी डर के जांच करवाने का अनुरोध किया। साथ ही भाजपा नेता ने बताया कि अभी तक ग्राम जावली में किए गए टेस्ट में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड संक्रमण दर शून्य है। लोगों द्वारा ग्राम जावली के बारे में भ्रामक खबरें फैलाई गई थी जो सही नहीं है।

इस दौरान एनएम डाॅ. नीरू त्यागी, जावली स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रभारी विदुषी चैधरी, नरेंद्र हवलदार, रोहित कसाना, मनीष कसाना, देवेंद्र पहलवान, धर्मवीर कसाना आदि उपस्थित रहें।






Post a Comment

0 Comments