दुनिया में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है: हाजी आसिफ चौधर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद । जीडीए बोर्ड सदस्य एवं निगम पार्षद हाजी आसिफ चौधरी ने दैनिक जन सागर टुडे के संवाददाता नरेश सिंघानिया के माध्यम से कोरोना के इस दौर में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है लोग मर रहे हैं हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच भारत सरकार के जनप्रतिनिधि हो चाहे उत्तर प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि हो चाहे बड़े अधिकारी हो सबने एक ढोंग सोची समझी साजिश के तहत अपने आप को अंडर ग्राउंड कर लिया है। कहते हैं कि हमको कोविड-पॉजिटिव हैं जिससे कोई आम आदमी पीड़ित परेशान उनसे ना मिल सके। यह कैसे जनप्रतिनिधि हैं ऐसे ढोंगी यों को गद्दी पर रहने का कोई औचित्य नहीं है। जिस समय आदमी को आदमी की जरूरत पड़ रही है ऐसे नाजुक दौर में ऐसे ढोंगी लोग जिन्हें जनता जनार्दन ने जिता कर उस सीट पर बैठाया ऐसे नाजुक दौर में वह कहते हैं हम आइसोलेशन हो गए हैं। हम क्वॉरेंटाइन गए हैं यह ढकोसला बाजी बंद होनी चाहिए और कोविड19 रिपोर्ट को भी पॉजिटिव बनवा रहे हैं। ऐसे काम नहीं चलने वाला है जनता से छुप कर कहां जाओगे यह जनता ही आदमी को जीत दिलाती है और जनता ही आदमी को हर आती है। मेरा भारतवर्ष 50 साल पीछे चला गया है। बड़े धनाढ्य लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं सारी दुनिया में कोरोना वायरस खत्म हो गया है लेकिन मेरे देश का दुर्भाग्य है कुछ समझ नहीं आ रहा है के यहां किस तरह की राजनीति चल रही है। आखिर हम क्या करें कुछ लोग बेचारे कोरोना से मर रहे हैं कुछ लोग बेरोजगारी से मर रहे हैं और कुछ लोग डर से मर रहे हैं। इस देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। ऐसे भ्रष्ट नेताओं को भ्रष्ट सरकार को भ्रष्ट अधिकारियों को मेरा यही कहना है मेरी पीड़ा है कि जो अपने आप को अंडर ग्राउंड करें बैठे हैं छुपकर बैठे हैं बाहर निकल कर आइए और जनता की सेवा कीजिए वरना गद्दी छोड़ दीजिए।




Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज