धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। पार्षद सचिन डागर एवं सदस्य जीडीए बोर्ड द्वारा विधायक सुनील शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर आॅक्सीजन गैस सिलेंडर एवं सैनिटाइजेशन टैंकर का शुभारंभ किया। आॅक्सीजन गैस के सिलेंडर रिफिलिंग एवं सैनिटाइजेशन टैंकर का उद्घाटन विधायक सुनील कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर सुनील शर्मा ने कहा कि इस महामारी में हम सबको मिलकर लड़ना है एक दूसरे का सहयोग करना है। 2 गज की दूरी का पालन करें, फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें जब आवश्यकता हो तभी घर से निकले। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अवश्य करवाएं जिससे इस महामारी से बचा जा सके। पार्षद सचिन डागर ने कहा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिन्हें आॅक्सीजन की जरूरत है वह मोबाइल नम्बर 9818396900 पर संपर्क कर निशुल्क आॅक्सीज सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन टैंकर से क्षेत्र की विभिन्न गलियों में रोजाना सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
Comments
Post a Comment