महामंत्री पप्पु पहलवान ने कोरोना का दूसरा डोज लगवाया और निवासियों को भी टीका लगाने के लिए किया प्रेरित
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने प्लाट नंबर 354 शालीमार गार्डन मे कोरोना का दूसरा डोज लगवाया और निवासियों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। आज कोरोना से बचाव हेतु करीब 220 लोगो को कोरोना का टीकाकरण करवाया गया है। जो भी 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति है कोरोना का टीका ज़रूर लगवाएं जिस से की आप सपरिवार सुरक्षित रह सकें। आप आरोग्य सेतु ऍप्प मे रजिस्ट्रेशन करवा के टीका लगवा सकते हैं। सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
Comments
Post a Comment