धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "हास्य योग रहो निरोग" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल मे 223 वां आर्य वेबिनार था।
हास्य योग गुरु जितेन कोही ने कई प्रकार के हास्य योग करवाये तथा कहा कि सभी प्रसन्न रहें। उन्होंने कहा कि हास्य योग करने से ऊर्जा बढ़ती है,ऑक्सीजन स्तर बढ़ता व तनाव घटता है।तनाव भरा जीवन शरीर व मन को बीमार बना देता है, इसलिए जी भर के मुस्कराया जाए और खुल के हंसा जाए जिससे बीमारियों को कोसो दूर रखा जाए।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि लोग अब हंसना व मुस्कराना भूल गए हैं, कोरोना ने व लॉकडाउन ने जीवन अधिक समस्याग्रस्त व तनावपूर्ण कर दिया है अकेलापन भी जीना दूभर कर रहा है ऐसे समय में हास्य योग दवाई का काम करता है जितेन कोही इस उपकार कार्य के लिए साधुवाद के पात्र है।
मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील गुप्ता व अध्यक्ष देवेन्द्र भगत ने भी जीवन तनाव मुक्त रखने की प्रेरणा दी और पुराने मित्रों को फ़ोन करने व गप शाप करने की सलाह दी।
केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि जीवन बडा अनमोल है इसे हँसते हुए गुजारें।
समाज सेवी कु.उदिशा शर्मा निवासी नेहरू नगर गाजियाबाद सदस्य (आर्य समाज राज नगर) के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
गायिका रेखा गौतम, रवीन्द्र गुप्ता, मधु सहगल, अंजना गुप्ता, संध्या पांडेय, सुषमा बजाज, प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा, ईश्वरदेवी आदि ने मधुर भजन सुनाये।
आचार्य महेन्द्र भाई, माया आर्या, हरिओम शास्त्री, कमलेश हसीजा, प्रेम सचदेवा, राजेश मेहंदीरत्ता, ईश आर्य आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment