मेरठ कमिश्नर के साथ वर्चुअल बैठक में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा ट्रोनिका प्लांट को जल्द उपलब्ध कराएं

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। में कोविड महामारी की स्थिति को लेकर मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के साथ जनपद के जनप्रतिनिधियों की बैठक में कॉरोना महामारी की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर, राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, डीएम कृष्णा करुणेश समेत आला अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रोनिका सिटी ऑक्सीजन प्लांट को लिक्विड देने और लोनी सीएचसी में प्राथमिकता पर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने को कहा जिससे लोनी में स्थिति पूरी तरीके से सामान्य हो सकें। वहीँ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्रों की बातें रखी।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा ट्रोनिका सिटी प्लांट को जल्द उपलब्ध कराया जाए लिक्विड, कमिश्नर ने किया आश्वस्त:

वर्चुअल बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में कोविड से निपटने के लिए किए जा रहे इंतज़ाम से कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को अवगत कराया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कमिश्नर से कहा कि अभी तक लोनी में अस्पतालों एवं आम जनमानस की ऑक्सीजन, दवाई आदि का प्रबंध, जरूरतमन्दों के लिए भोजन हम लोग स्वंय के खर्च से कर रहे है जिससे स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है लेकिन स्थिति सामान्य करने के लिए ट्रोनिका सिटी के ऑक्सीजन प्लांट को अविलंब लिक्विड उपलब्ध करवाकर शुरू कराया जाना अति आवश्यक है। लिक्विड उपलब्ध होते ही लोनी से ऑक्सीजन की जो थोड़ी बहुत समस्या है वो समाप्त हो जाएगी। 50 बेड के कोविड एवं अन्य अस्पताल को भी ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी। साथ ही लोनी सीएचसी में भी ऑक्सीजन प्लांट के लिए धन आवंटित हो चुका है जिसे प्राथमिकता पर शुरू किया जाए क्योंकि लोनी की आबादी सघन और ज्यादा है। विधायक ने कमिश्नर से कहा कि बेहटा नहर की सफाई भी अत्यंत जरूरी है। इसके आसपास यहां लाखों आबादी निवास करती है। गंदगी के कारण कॉरोना व अन्य बीमारी के फैलने का खतरा है। बैठक में विधायक ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के कारण लोग ईद आदि की खरीददारी के लिए लोनी आ रहे है जिससे संक्रमण फैलने का ख़तरा है। इस भीड़ को पिकेटिंग आदि के जरिये सख्ती से रोका जाए। वहीं विधायक ने लोनी में रुके हुए विकास कार्यों दिल्ली सहरानपुर मार्ग, जलनिकासी आदि के कार्य को जल्द पुनः शुरू करने की मांग की जिससे सभी कार्य नियत समय पर पूरे हो सकें।

लोनी विधायक द्वारा उठाये गए विषयों पर मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर ट्रोनिका प्लांट को लिक्विड उपलब्ध करवाने संबन्ध में तैयारियां शुरू करवा दी जाएगी। साथ ही सीएचसी में भी प्राथमिकता पर प्लांट लगवाया जाएगा और विकास कार्यों को भी पुनः शुरू करवाने के आदेश दिए जाएंगे जिसकी निगरानी एवं समीक्षा मैं स्वंय करूँगा।



Post a Comment

0 Comments