धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वीडियो कॉन्फ्रेंश मीटिंग के माध्यम से गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेन्द्र तंवर (IAS) से मांग की महानगर गाज़ियाबाद के सभी 100 वार्डो मे वेक्सीन सेंटर और नि:शुल्क कोविद जांच केम्प लगवाएं जाये और सभी पार्षदों के यहां जनता की सुविधा अनुसार ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करने की आवाज उठाई उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में नगर निगम नगरीय निगरानी समिति के अध्यक्षों के साथ महापौर व नगर आयुक्त महोदय, नोडल ऑफिस ऑक्सीजन गाज़ियाबाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली और सभी से अपने अपने क्षेत्र में महामारी से सम्बंधित समस्याओं के विषय में सुझाव मांगें गए और सुझाव दिए मै पार्षद सरदार सिंह भाटी पूर्व उपमहापौर पूर्व चेयरमैनऔर गाज़ियाबाद का निवासी होने के नाते महानगर गाज़ियाबाद के सभी 100 वार्डो मे वेक्सीन सेक्टर और कोविद जांच सेंटर खोले जाने की मांग की और सभी पार्षदों को जनता की सुविधायों अनुसार ऑक्सीजन सिलिंडर देने की मांग उठाई। पार्षद ने नगर निगम गाज़ियाबाद द्वारा जौ क्षेत्रों मे सेनिटाजेशन एवम साफ सफाई हो रही है उनकी सहारना प्रशंसा की उन्होंने कहा इस सेनिटाईजेशन को और अच्छे से सभी क्षेत्रों गलियों एवम घरों तक मे सेनेटाइज हो सके उसकी व्यवस्था बने। मेरी मांगो पर नगर आयुक्त और महापौर ने चारो ही प्रस्तावों पर अपनी सहमति प्रदान की है।
Comments
Post a Comment