आज कोरोना के भय के कारण जहां संयुक्त परिवारों के महत्व का एहसास हो रहा है: हिमांशु लव
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस ने विश्व भर में परिवार के महत्व को एक बार पुन: स्थापित किया है। पारिवारिक रिश्ते और मयार्दाओं के महत्व पर मानव को पुनर्विचार करने के लिए भी मजबूर किया है। आज कोरोना के भय के कारण जहां संयुक्त परिवारों के महत्व का एहसास हो रहा है वहीं खुली जीवन शैली जिसमें लिव-इन जैसी जीवनशैली की कमजोरी भी समाज के सामने आ रही है। परिवारों में बड़े-छोटे कैसे एक-दूसरे के पूरक हैं इस बात का भी पता चल रहा है। साथ ही परिवार की कमजोरियां भी बाहर आ रही है।
Comments
Post a Comment