'महामृत्युंजय जनकल्याण यज्ञ' विधायक ने कहा यज्ञ के बाद निश्चित है कॉरोना की विदाई: नंदकिशोर गुर्जर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। के दर्जनों स्थानों पर महामृत्युंजय मंत्र के जाप और हवन के माध्यम से कॉरोना महामारी के उन्मूलन और वायरल से  दिवंगत हुई आत्माओं की शांति एवं संक्रमित लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की गई। विधायक ने कहा कि यज्ञ से वातावरण की शुद्धि के बाद कॉरोना की विदाई निश्चित है। इस दौरान विधायक ने कोविड अस्पतालों का निरीक्षण भी किया और स्थिति संतोषजनक मिलने पर प्रबंधकों की प्रशंसा की।

लोनी में दर्जनों स्थानों पर सम्पन्न हुआ यज्ञ, विधायक ने कहा वैज्ञानिक और सनातन पद्दति से यज्ञ है फलदायी, बताएं कॉरोना से बचने के देशी उपाय:

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर में जनकल्याण यज्ञ किया तो वहीं विधायक के आह्वान पर पालिका एवं देहात क्षेत्र के कई स्थानों पर भाजपा, बजरंग दल, विहिप एवं क्षेत्रवासियों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ-हवन किया। 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यज्ञ हवन के बाद बताया कि महामृत्युंजय मंत्र यज्ञ डर और मृत्युं पर विजय प्राप्त करने के लिए सबसे असरदायक मंत्र है क्योंकि भगवान भोलेनाथ कालों के काल महाकाल है। इसलिए हमने यज्ञ के उपरांत भगवान भोलेनाथ और मां जगदंबा से कामना की है कि जल्द कॉरोना रूपी राक्षस का वध हो और लोनी समेत संसार में पुनः मंगलगान हो। इस दौरान हवन सामग्री से कॉरोना की छवि बनाकर उसकी आहुति भी दी गई है। वायरल बुखार से दिवंगत हुई आत्माओं की शांति एवं संक्रमित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आज महत्वपूर्ण तिथि एवं बन रहे संयोग को ध्यान रखते हुए यज्ञ किया गया है। शास्त्रों के अनुसार जिस स्थान पर यज्ञ की पवित्र आहुतियां पड़ती है वहां कभी भी किसी भी प्रकार का हानिकारक वायरस पनप नहीं सकता यह वैज्ञानिक एवं सनातन दृष्टिकोण से प्रमाणित है। साथ ही विधायक ने लोगों से सकरात्मक ऊर्जा हेतु हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने को कहा। इसके अतिरिक्त विधायक ने लोगों से प्रात: काल देशी गाय के गौमूत्र का सेवन करने और एक चुटकी घी में भुनी हुई हल्दी खाने और घी को नाक में घर से निकलते टाइम लगाने की अपील की जिससे कॉरोना किसी को नहीं हो सकता। वहीं भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा भी यज्ञ में आहुति देकर कहा कि कॉरोना की समाप्ति के लिए हम सभी पूजा और यज्ञ कर रहे है। जल्द विश्व पर मंडराता यह संकट समाप्त होगा।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया कोविड अस्पतालों का निरीक्षण, संतोषजनक मिली व्यवस्थाएं

हवन के उपरांत विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कोविड अस्पतालों के निरीक्षण किया और संतोषजनक व्यवस्था पर प्रबंधकों को बधाई दी। विधायक ने बताया कि 'प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी, हमारी हेल्प डेस्क, शासन, प्रशासन और सभी संस्थाएं 1-1 सांस की रक्षा के लिए संकल्पित है। सभी जरूरी कदम उठाएं जा रहे है। दिल्ली से आये कॉरोना के मामलों के अतिरिक्त लोनी में वायरल की शिकायत ज्यादा थी, अब वो नियंत्रण में है। सेवा ही संगठन के तहत लगातार हम जरूरतमंदों तक भोजन, कॉरोना किट, ऑक्सीजन सिलिंडर, प्लाज़्मा आदि की मदद पहुंचाई जा रही। जल्द लोनी कॉरोना मुक्त होगा इसका मुझे भरोसा है। दुर्गा मंदिर में यज्ञ में व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रंजीत सिंह, प्रवासी विकास मंच अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, प्रशांत ठाकुर, रूबल गौड़, सन्नी मित्रा, सुमित भारद्वाज, सचिन वर्मा  व अन्य शामिल हुए।





Post a Comment

0 Comments