धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। कोरोना महामारी के दौर में कोई भी इस युद्ध में हारना नहीं चाह रहा है। इसलिए युद्ध में दिए गए शस्त्रोंका खुलकर प्रयोग किया जा रहाहै। सेनीटाइजर मास्क, साबुन सेहाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना आदि से संक्रमण का बचाव किया जा रहा है। इसी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 19 ब्रिजविहार, आदर्श कॉलोनी में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका परिषद द्वारा वार्ड 19 की पार्षद रिंकू त्यागी
व उनके पति सोनू त्यागी ने अपनी देख रेख में सफाई नायक ब्रह्मपाल, अरुण चौधरी व सफाई कर्मचारियों (कोरोना योद्धा) द्वारा वार्ड की प्रत्येक गलियों व मकानों को अच्छी देख रेख केसाथ सेनेटाइजर कराया गया व वार्ड निवासियों से बिना कार्य के बाहर न निकलने व मास्क लगाने की विनती की। वार्ड निवासियो ने पार्षद पति व सफाई कर्मचारियों(कोरोना योद्धा) की काफी सरहाना की ओर सफाई कर्मचारियों का उत्त्साहवर्धन किया। सोनू त्यागी ने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्होंने वार्ड मे सैनिटाइजर कराकर वार्ड को कोरोना मुक्त रखा था,कोरोना की दूसरी लहर में भी वह दिन-रात अपने वार्ड की सेवा कर कोरोना को पनपने नहीं देंगे। वार्डवासी उनके साथ इस युद्ध में शामिल हैं, हम कोरोना को पनपने नहीं देंगे, हराकर रहेंगे।
Comments
Post a Comment