श्रमिक राष्ट्र की सुख समृद्धि का आधार-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा मजदूर दिवस पर आयोजित गोष्टी में सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मजदूर किसी भी राष्ट्र की सुख समृद्धि का आधार है, वह सारे ढांचे की रीढ़ की हड्डी है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। अब कोरोना काल ने तो श्रम और श्रमिक का महत्व और अधिक बड़ा दिया है सारे ही कहीं न कहीं किसी रूप में श्रमिक बन गए है कोई कपड़े तो कोई बर्तन या सफाई में जुटा है। सभी इस तरह से आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं। इसी तरह वोकल फ़ॉर लोकल का प्रधानमंत्री जी का संदेश भी चरितार्थ होता दिख रहा है। मजदूर दिवस 1 मई 1886 को अमरीका में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जाता है। परिषद के उत्तर प्रदेश प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि मजदूर समाज की आत्मा है कोरोना काल में हमें निकट के श्रमिकों का ध्यान रखना चाहिए। आचार्य महेन्द्र भाई, यशोवीर आर्य, सौरभ गुप्ता, धर्म पाल आर्य, देवेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र भगत ने भी विचार रखे।



Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल