एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थानीय दुकानदारों कोविड बचाव उपायों के बारे में जागरुक किया

 


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव करने के लिए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए  21 मई,2021 को  एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा  विद्युतनगर टाऊनशिप स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थानीय दुकानदारों,दूध विक्रेताओं और टाऊनशिप के बाहर स्थानीय दुकानदारों, सब्ज़ी एवं फल विक्रेताओं हर अन्य दुकानदारों को डबल लेयर फेस मास्क बाँटकर उन्हें कोरोना महामारी से बचाव उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 250 मास्क वितरित किये गए। इस मास्क वितरण और जागरूकता कार्यक्रम में अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह और अधिकारी सीएसआर पूजा भेले ने बहुमूल्य सहयोग दिया।



Post a Comment

0 Comments