जल्द बनवाया जाये कांवड़ मार्ग: रंजीता धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा जल निगम को दिल्ली- सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक के बीच कांवड़ मार्ग के निर्माण को लेकर रिमाइंडर पत्र जारी किया गया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि हम लोग लोनी नगरपालिका क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध है एवं समय-समय पर करोडों रुपए के विकास कार्य क्षेत्र मे कराते रहे हैं। जिससे कि आमजन को आवागमन मे एवं जल निकासी को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पडे तथा लोनीवासियों का जीवन सुगम बन सके । इसी कडी मे गत वर्ष भी दिल्ली-सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक तक जाने वाले कांवड़ मार्ग का भी टेंडर नगरपालिका के दूारा जारी किया गया था जिसमे दोनों तरफ नाले व बीच मे सडक बनायी जानी स्वीकृत हुई थी लेकिन कुछ लोगों ने स्वार्थ वश इस कार्य को रूकवा दिया तथा विकास कार्य मे अडंगा लगा दिया कि ये मार्ग जल निगम का है वो ही इसको बना सकता है अन्य कोई संस्था इसको नही बना सकती। लोनी नगरपालिका ने संबंधित विभाग से पत्राचार किया लेकिन जल निगम ने लोनी नगरपालिका को एनओसी जारी नही कि ये रास्ता जल निगम के अधिकार क्षेत्र मे आता है क्षेत्रविसियों को हो रही परेशानी को देखते हुये हमने फिर दोबारा प्रयास किया लेकिन फिर भी एनओसी नही मिल पायी तब जिलाधिकारी महोदय के निर्देश अनुसार लोनी नगरपालिका ने 1 करोड रुपए से अधिक पैसा जल निगम को दिया जिससे कि इसका निर्माण कार्य कराया जा सके लेकिन ये मुख्य मार्ग आज तक नही बन पाया है जो कि बेहद दुरूख का विषय है तथा क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन मे परेशानी हो रही है जिसको लेकर मै बेहद चिंतित हूं। इस विषय को लेकर जल निगम के अधिकारियों को पुनरू पत्र लिखकर जल्द से जल्द इसको बनाये जाने के लिये रिमाइंडर पत्र जारा किया गया है तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से भी मैने बात की है जल्द ही ये मार्ग बन जाये इसके लिये प्रयास किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments