झोलाछाप डॉक्टरों की मदद ले सरकार: सिकंदरयादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारत में तेजी से फैलती करोना भयानक रूप ले लिया है, प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा केस आने शुरू हो चुके हैं,उससे भी बुरी बात ये है कि इस बार इसने गांव को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जबकि पिछले वर्ष गांव इससे बच गए थे,सरकार पर संसाधन सीमित हैं, अत: ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मदद हेतु सरकार को झोलाछाप डॉक्टरों को अपने साथ लेकर जागरूक करने की जरूरत,क्योंकि एक अनुमान के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर गावों की 80 फीसदी सामान्य बीमारी दूर करने में अपना रोल निभाते हैं, यदि सरकार इन डॉक्टरों को कोविड के हल्के लक्षणों वाले(80 फीसदी)रोगियों को इसकी साधारण कोर्स आदि दवाइयां उपलब्ध कराकर उन्हें सही कंसल्टेंशन टेलीफोन पर ही उपलब्ध करादे तो बड़ी संख्या में लोग गांव में ठीक हो जाएंगे, सिर्फ सीरियस मरीज ही शहरों में रेफर होंगे जिससे बहुत सी कैजुअल्टी से बचा जा सकता है। कोविड़ के नियमों की सही जानकारी झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को दे सकते हैं क्योंकि गांव का व्यक्ति सबसे पहले इन्हीं के पास सर्दी, बुखार की दवा लेने आता है। इसलिए सरकार एक टेलीफोन ओपीडी परामर्श हेल्प लाइन शुरू कर सकतीहै,साथ ही इन दवाइयों की किट बनाकर इसका वितरण भी झोलाछाप डॉक्टरों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से हो सकता है। नोट:उपरोक्त साधारण दवाइयां यदि निशुल्क किसी जरूरत मंद को चाहिए तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 9810857360






Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज