हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त इलेक्ट्रॉनिक वह प्रिंट मीडिया के फर्श से अर्श तथा अर्श से फर्श पर पहुचाने वाले पत्रकार बंधुओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ग़ाज़ियाबाद ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा दिनांक 30 मई 2021 दिन रविवार को सायं 4:00 से 5:00 तक जूम मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में वक्ताओं ने व्यापारियों की आर्थिक दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंतन किया तथा सरकार से व्यापारियों की पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना संकट के कारण उत्पन्न हुई दयनीय स्थिति से व्यापारियों को बाहर निकालने के लिए तथा व्यापारियों को आर्थिक राहत औऱ पैकेज  तत्काल देने की मांग की गई। चूंकि यही व्यापारी सम्पूर्ण भारतवर्ष में सबसे ज्यादा रोजगार  देता है और आवश्यकता पड़ने  पर सबसे ज्यादा मानवीय सहायता का फर्ज निभाता है चाहे वह रामलीला का आयोजन हो या फिर पवित्र राममंदिर का निर्माण हो, या फिर गली मोहल्लों का जागरण हो या गरीब की सेवा का कार्य हो इस व्यापारीवर्ग ने कभी भी अपनी सेवा और कर्तव्यों से मुंह नही मोड़ा। फिर आज जब भारतवर्ष के व्यापारी मुसीबत में है तो सरकार इनसे कैसे मुँह मोड़ सकती है ।इसमें कोई दो राय नही है कि इस  वर्तमान समय में व्यापारीवर्ग परेशान है और यह सरकार भी व्यापारियों की ही कहलाती है लेकिन फिर भी व्यापारी आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं इसलिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल उत्तरप्रदेश सरकार से मांग करता है कि व्यापारियों की सहायता  के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जाए।

इन परिस्थितियों में सरकार को चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले व्यापारी समाज के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएं। इनमे से प्रमुख मांगे है  दो, पांच व 10 किलोवाट तक के दुकानदारों, व्यापारियों को बिजली के न्यूनतम फिक्स चार्ज में छह माह की पूर्ण छूट दी जाए। बैंक के द्वारा व्यापारियों पर कामर्शियल लोन पर छह माह की किस्त को आगे बढ़ाया जाए और छह माह के ब्याज से मुक्त किया जाए। कोरोना से मौत होने पर जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को 20 लाख, श्रम या अन्य किसी विभाग से पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख तथा अपंजीकृत व्यापारियों को पांच लाख का मुआवजा दिलाया जाए। व्यापारियों व उनके परिवार को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना टीका लगवाया जाए। केंद्र सरकार से किसानों की तरह मध्यम व छोटे कारोबारियों के लिए व्यापारी समृद्ध योजना आरंभ कर तीन हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाए। व्यापारी समाज 12 घंटे देश की सेवा करता है। कर देकर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाता है मगर सुविधा के नाम पर हर बार व्यापारियों की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि व्यापारी की दुकानें बंद पड़ी हैं, व्यापार ठप है, ऐसे में बिजली बिल, बैंक का ब्याज माफ कराने की मांग उचित है। व्यापारी समाज अपनी जान पर खेलकर सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा रहा है। इसके बावजूद व्यापारियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जुम् मीटिंग में अलीगढ़ में शराब से हुई मौत पर दुख प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद सहित गाजियाबाद में भी अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोकने की राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने मांग की जिससे कि दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने जनपद गाजियाबाद के बाजारों को प्रशासन से खोलने की मांग की औऱ प्रशासन से सवाल भी किया कि क्या अलीगढ़ में मौत बांटने वाले शराब दुकानदार क्या वैक्सीन बेच रहे थे? क्या आम व्यापारी कोरोना बेचेगा जो ग़ज़िआबाद के बाजार नहीं खुल रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास चुघ, राकेश शर्मा,पंडित अशोक भारतीय, प्रवीण भाटी, संजय गोयल, कपिल गर्ग प्रदीप चौधरी तरुणिमा श्रीवास्तव, डॉक्टर सोनिका,आचार्या पूनम, सुनील मिगलानी महेश शर्मा हिमांशु गोयल अशोक गर्ग आदि मौजूद थे।

निवेदक

पंडित अशोक भारतीय

Post a Comment

0 Comments