पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कोरोना महामारी से देश को बचाव के लिए सुन्दरकाण्ड के पाठ का करवाया आयोजन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वेश्विक कोरोना महामारी से देश को बचाव के लिए राष्ट्र के मंगलमय हेतु वेश्विक कल्याण के लिए सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन करवाया     

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत।

ऊँ शान्तिः शान्तिः शान्तिः

सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।"

इसी मनोभाव से आज साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद वार्ड 37 से भाजपा पार्षद एवं पूर्व उपमाहापौर सरदार सिंह भाटी, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव ने समाज, राष्ट्र के मंगलमय हेतु आज शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। सरदार सिंह भाटी ने कहाँ की वे स्वयं एवं उनका परिवार अभी कुछ दिनों पहले ही कोरोना से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर स्वस्थ हुए है, वे अपने परिवार के साथ हर स्तर से समाज के साथ इस वैश्विक महामारी मे उनके सहयोग मे लगे हुए हैं, फिर भी उनके मन मे एक इच्छा थी की स्तिथि अनुकूल होने पर वो दुख निवारण, कष्ट हरण, अजर अमर, माँ अंजनी के लाल, भक्त शिरोमणि वीर बजरंगबली का सुंदरकांड का पाठ वैश्विक कल्याण के लिए करवाएंगे ओर आज प्रभु राम की इच्छा से ये मंगल कृत्य सम्पन्न हुआ।  रवि भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सुंदरकांड का पाठ करने वाले भक्त को हनुमान जी बल प्रदान करते हैं। उसके एवम क्षेत्र मे आसपास भी नकारात्मक शक्ति भटक नहीं सकती। यह भी माना जाता है कि जब भक्त का आत्मविश्वास कम हो जाए या जीवन में कोई काम ना बन रहा हो, तो सुंदरकांड का पाठ करने से सभी काम अपने आप ही बनने लगते हैं। मे इसी कामना के साथ वीर बजरंगी से प्रार्थना करता हूं की सर्वत्र ओर सुख, सकारात्मकता एवं  सम्पन्नता की ज्योति प्रज्वलित होकर सर्व समाज मे आशा, उत्साह का संचार हो। मे प्रार्थना करता हूँ की हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को प्रभु राम उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें जो अपने जीवन का प्रति क्षण राष्ट्र एवं समाज को समर्पित कर समस्त प्रकार की विपक्ष की नकारात्मकता को अनदेखा कर दिन रात मातृभूमि एवं समाज की सेवा मे कार्यरत हैं। कोरोना हारेगा हिंदुस्तान जीतेगा। विश्वेश्वरि त्वं परिपासि विश्वं, विश्वात्मिका धारयसीति विश्वम्। विश्वेशवन्द्या भवती भवन्ति, विश्वाश्रया ये त्वयि भक्ति नम्रा:॥    

इस अवसर रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, मुकेश यादव, विरपाल कटारिया, उदयभान ठाकुर, सुदीप शर्मा, भूषण, अजय चंद्र प्रधान,अशोक भाटी, धान सिंह, कैलाश भट्ट, जितेंद्र चौधरी, दीपक मिश्रा, दीपक दिवाकर, हरीश, मोहर सिंह, सोमनाथ चौहान, नन्दलाल शर्मा, राजेंद्र सोलंकी, मम्मन ठाकुर, ओमप्रकाश, मोनू सेंगर, राहुल, राजेंद्र चौधरी, अरुण चौधरी आदि सभी ने एवम पंडित नथु प्रसाद पाण्डेय और पंडित राहुल पाण्डेय ने सुन्दरकांड का पाठ पड़ा पाठ के पश्चात् वेश्विक कल्याण के लिए सभी भक्तजनों ने हवन मे आहुति दी और सभी ने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की विश्व भर मे कोरोना महामारी से जनता को छुटकारा दिलाये सभी रोगमुक्त हो और देश मे फिर से खुशहाली आये।







Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज