धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। पार्षद संजय सिंह ने कहा जिस भी फ्लैट के अंदर ,बाहर जितनी भी गाडियां है किसी को भी जहाँ भी सेन्टाइज कराना है तो पार्षद कार्यालय के सामने एक एओए फेज वन की टीम ने एक टैंक लगा दिया है।सोडियम हाइपोक्लोराइड आप जरुरत के हिसाब से केन में ले जाए और जिनके यहा कोरोना से ठीक हो गया उनके घर में भी छिड़काव करें। बस इतना ध्यान रखे की स्टॉक करने की मानसिकता से कार्य नहीं करें। पार्षद कहा मंगलवार को अपने मित्र से सीएनजी की गाड़ी ली और मथुरा में एक सोडियम हाइपोक्लोराइड की फेक्ट्री से लाया गया है। कोरोना से लड़ने के लिए ये सब किया जा रहा है वार्ड वाशियो का ध्यान रखना मेरा पहला कर्त्तव्य है। आप सबसे अपील करता हुं ,इस रोग के आक्रामकता को समझे सुरक्षित रहे- मास्क पहने एवं दुरी बनाए रखे।
Comments
Post a Comment