शालीमार गार्डन में कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र का महापौर आशा शर्मा ने किया उद्घाटन



                                        

 धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। प्राचीन श्री राम मंदिर के सत्संग भवन विक्रम एन्क्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाज़ियाबाद में कोविड - वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने रिबन काटकर किया आशा शर्मा ने कहा की यह क्षेत्र काफ़ी आबादी वाला क्षेत्र है और दिल्ली से सटा हुआ क्षेत्र है इस वार्ड मे कोई वेक्सीनेशन सेंटर नहीं था यहां के निवासियों को वेक्सीन लगवाने के लिए या तो दिल्ली जाना पड़ता था या कही दूर यह समस्या मुझे यहां से स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी एवम भाजपा युवा नेता मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी ने बताई मेने वैक्सीन लगवाने की इस समस्या के हल के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी गाज़ियाबाद एवम CMO से बात की उन्होंने मेरी बात सुनकर अधिकारियो और डॉक्टर की टीम को प्राचीन श्रीराम मंदिर सत्संग भवन मे निरिक्षण के लिए भेजा और जो वहा सुविधाएं एवम व्यवस्थाए होनी चाहिए थी वह वहां समिति के सदस्यों द्वारा पूरी करवाई गई और आज यह वेक्सीनेशन सेंटर समाजहित के लिए जनता को समर्पित किया जा रहा है, अब यहां आस पास लगभग 20 वार्डो की लाखों निवासियों को इसका लाभ मिलेगा एवं सभी से निवेदन करती हूँ की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं समय पर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोनाकाल की विषम परिस्तिथयों को याद करके आशा शर्मा भावुक हो गयीं एवं उन सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया जिन्होंने इस महामारी मे अपने प्रियजनों को खोया है। आशा शर्मा ने युवाओं द्वारा किये गए सेवाओं कार्यों के लिए शुभकामनायें दीं ओर अपने आशीर्वाचन मे कहाँ की रवि भाटी को उनके इस विषम परिस्तिथयों मे किये गए सेवा कार्यों के लिए मै अगर ऑक्सीजन-मानव के नाम से परिभाषित कर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। प्राचीन श्री राममंदिर सत्संग भवन मे चल रहे सेवा कार्यों की व्यवस्था अपने आप मे सराहनीय  हैं।

सरदार सिंह भाटी ने समाजहित में महापौर आशा शर्मा द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट कर आगे भी उनके समर्थन की अपेक्षा की। प्रधानमंत्री, माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद जिनके सहयोग से ये जनहित कार्य चल रहा है।

रवि भाटी (सत्संग भवन मंदिर समिति के सदस्य एवम आयोजक ) ने कहा की "सेवा ही संगठन" भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है, प्राचीन श्री राम मंदिर सत्संग भवन भारत वर्ष मे पहला वेक्सीनेशन केंद्र (सेंटर ) है जो सत्संग भवन(मंदिर ) मे बनाया गया है, आप अब प्रधानमंत्री एवम भारत सरकार द्वारा आरोग्या सेतु एप एवम Ministry of health and family welfare की वेबसाइट Cowin.gov.in पोर्टल पर भी प्राचीन श्रीराम मंदिर सत्संग भवन विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद गाज़ियाबाद पिन कोड 201005 मे वेक्सीन बुक करके वेक्सीन लगवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

यहाँ पर सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य विभाग ग़ाज़ियाबाद से डॉ गोपाल सिंह, डॉ हरेन्दर कुशवाहा, डॉ रजनीश कुमार राय, ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी टीम में साधना राय, कविता, निर्मला, सुमन, मुन्नी देवी, गीता, महिमा एवम अन्य स्टॉफ यहाँ कार्य करते है। वरिष्ठ अतिथि कालीचरण पहलवान, वरिष्ठ अतिथि कैलाश यादव, सुदीप शर्मा, सोमनाथ चौहान, राहुल, रॉक, दीपक दिवाकर, रवि हिंदुस्तानी, मुकेश यादव, सचिन शिशोदिया, उमेश त्यागी, जयवीर चौधरी, राज, आर डी शर्मा, उदयभान   ठाकुर, रामपाल, सोनू बंसल संजीव पाल, अरुण पाल, सचिन शिशोदिया, सोमनाथ चौहान, वीरपाल कटारिया, रामचंद्र प्रधान, उमेश त्यागी, जयवीर चौधरी, राज, आर डी शर्मा, उदयभान ठाकुर, समाचार, टिंकू सोनकर, हरेंद्र यादव, रामपाल, सोनू बंसल, संजीव पाल, अरुण पाल, कृष्णा, अमित खन्ना, नन्द किशोर सक्सेना दीपक तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।










Comments