जागृति चेरिटेबल ट्रस्ट के 30वें स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन धूम धाम से सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। जागृति चेरिटेबल ट्रस्ट के तीसवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से ऑनलाइन जूम ऐप पर सम्पन्न हुआ।सभी तक पहुचाने के लिए कार्यक्रम को जागृति चैरिटेबल ट्रस्ट के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण भी किया गया।

इस आयोजन में सुप्रसिद्ध कविगण डॉक्टर तारा गुप्ता, श्रीमती अंजू जैन,श्री राज कौशिक और डॉक्टर चेतन आनंद  ने अपनी काव्य रचना को पेश किया।इसके अलावा संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री लक्ष्मण कुमार गुप्ता जी तथा आईएमएस कॉलेज की डायरेक्टर डा.उर्वशी मक्कड़ एवं श्री सुशील गोयल जी ने भी अपनी काव्य रचना को लोगो के समक्ष रखा जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।

मंच का संचालन डॉक्टर तारा गुप्ता द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में लक्ष्मण कुमार गुप्ता जी ने संस्थान का परिचय दिया तथा सीए आलोक गुप्ता जी ने सभी ट्रस्टीयों का परिचय दिया और स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी ट्रस्टी सर्वश्री सीऐ आलोक गुप्ता (महासचिव),सीए रमाकांत माहेश्वरी (कोषाध्यक्ष),सीए सुनील गुप्ता,सीए अनिल गुप्ता,सीए के.के. कोहली,सीए सचिन गर्ग, एम.के.सेठ (रिटायर्ड चीफ जनरल मैनेजर,ए.ल.टी),डा. रतन लाल,आर्किटेक्ट हिमांशु गुप्ता, मनमोहन गुप्ता,नवीन चंद गुप्ता, अनिल गुप्ता,डॉक्टर आर.के. पोद्दार,मनमोहन वोहरा,तरुण गोयल,वैभव गुप्ता,विशाल गुप्ता, सीए हेमंत गुप्ता,अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

उपलब्ध अतिथियों ने कविगणों की रचना की बहुत सराहना की।अंत में श्री लक्ष्मण कुमार गुप्ता जी ने सभी कविगण और अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments