धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज राधा कृष्णा पार्क सूर्य पार्क राधाकृष्ण मार्ग आस्था सोसाइटी कृष्णा वेल्फेयर सोसाइटी पुलिस चौकी वाला रोड दशमेश पब्लिक स्कूल रोड रोज़ पार्क मे बड़ी गाड़ी से सैनिटाइजर करवाया गया है। जबसे कोरोना का संकट आया है तब से अपने क्षेत्र मेसैनिटाइजर करवा रहे है जिससे कि क्षेत्र की जनता को कोराना जैसी महामारी से बचाया जा सके। हम धन्यवाद करते हैं महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान का कि वह हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के लिए कार्य पर लगे हुए हैं। हमें गर्व है ऐसे जनप्रतिनिधि पर जो अपने क्षेत्र के प्रति कोराना जैसी महामारी के चलते लगातार कार्य कर रहे हैं सेनीटाइज करवा रहे हैं, लोगों के घरों में हो, रोड पर हो या फॉगिंग का कार्य हो लगातार यह कार्य हमारे क्षेत्र में चल रहा है जिससे की हमारे क्षेत्र में कोराना संक्रमण ना फैले और कोई भी क्षेत्रवासी संक्रमित ना हो।
Comments
Post a Comment