धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा कोरोना काल मे बीमारी का संक्रमण ज्यादा न फैले कल रात मे ग्रीन हाईवे सोसाइटी सद्भावना मार्ग सोसाइटी गुलमोहर पार्क सोसाइटी दयानन्द पार्क सोसाइटी रोज़ पार्क सोसाइटी ऋषब पार्क सोसाइटी 150 फूटा रोड मे दुबारा फोगिंग करवायी गयी है। जिस सामर्थ्य और ताक़त से लगे हुए हैं मैं उसकी कुछ तस्वीर आप सब लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं की हम लोग बडे भाग्य के धनी है जो पप्पू पहलवान हमारे यहाँ के महानगर महामंत्री है। हम सब लोग आपके बहुत आभारी रहेंगे की इस कठिन समय मे सुरक्षा के साथ आप कोरोना को रोकने मे हमारा मार्गदर्शन भी कर रहे हैं । क्षेत्र के सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
प्रतीक माथुर
समाजसेवी एव मीडिया प्रभारी भाजपा ।
Comments
Post a Comment