बच्चों का न छिने उनका बचपन: अशोक भारतीय

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने ग्लोबल डे आफ पैरंट्स बच्चों के प्रति माता-पिता की प्रतिबद्धता दिवस पर सभी देशवासियों से उनके अपने बच्चों की लगभग डेढ़ साल से नर्क भरी जिंदगी से निकालने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं देश की सरकारों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में घंटे तालियां बजाए दीप जलाए लेकिन देश के कर्णधारों का ध्यान देश के भविष्य देश के सुपरहीरो मासूम बच्चों की तरफ गया ही नहीं वजह बच्चों का शायद वोट बैंक का न होना है देश के सभी बच्चे लगभग डेढ़ साल से घर में नजर बंद थे उनकी पूरी जिंदगी उलट पलट हो गई है उनसे उनकी पसंद की हर एक चीज छिन गई है उनका स्कूल जाना फ्रेंड से मिलना साइकिल चलाना स्विमिंग करना शादी पार्टी पिकनिक रिश्तेदारी में जाना ना आइसक्रीम ना खाना सब छिन गया है ऊपर से स्क्रीन पर ऑनलाइन क्लास चाहे समझ में आए ना आये और घर में 24 घंटे टीवी चैनल  नकारात्मक समाचार देखते हुए समय व्यतीत करना कितने पॉजिटिव कितने मर गए कितनों को अस्पताल नहीं मिला कितनों को वेंटीलेटर नहीं मिला कितनी लाशें  कितनों की समशान पर भी सद्गति नहीं हुई और तो और कालाबाजारी हरामियों की वजह से कितने घरवाले लोग का शिकार हुए दवा तथा ऑक्सीजन ना मिलने से कितने काल के गाल में समा गए और ऊपर से राजनितिक दलों की कोरोना संकट में भी आपस में जो तू तू  मैं मैं का बाजार सज गया 

ऐसी नकारात्मक खबरों से बच्चों को अवसाद का शिकार होना पड़ रहा है उनके भोले मन में मौत का खेल ही चलता रहता है लेकिन फिर भी हमारे बच्चे किसी से शिकायत नहीं करते अपनी भड़ास नहीं निकालते  मीडिया में बड़ों की तरह उत्तेजना नहीं दिखाते घर में मम्मी पापा दादा दादी सभी की डांट का शिकार बच्चों को होना पड़ता है उधर से फोन लैपटॉप देकर उनकी आंखों को खराब करने का काम देशवासी करते हैं

मैं पंडित अशोक भारतीय सभी देशवासियों से भी निवेदन करता हूं कि बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों से बात करें उन्हें अपना समय दें तथा उनके साथ खेलने का समय निकालें देश के सुपर हीरो छोटे कोरोना योद्धा देश के भविष्य को इस वर्तमान नकारात्मकता से निकालने के लिए करबद्ध प्रार्थना करता हूं जिससे आपको व आपके बच्चों को अच्छा लगेगा  अनावश्यक डर भी उनके मन से दूर होगा ऐसी जिंदगी जो कभी देखी नहीं सोची ही नहीं उससे भी देश के नौनिहाल बाहर निकलेंगे और घर भी स्वर्ग बन जाएगा तब बच्चों से आपको कुछ सीखने के लिए मिलेगा तब माता पिता भी अपनी नकारात्मक से बाहर निकल सकेंगे सुपरहीरो बच्चे ही तकदीर है कल के हिंदुस्तान की कसम खाएं सरकार देश के बच्चों के उत्थान की सरकार बच्चों के लिए कुछ विशेष मनोरंजक कार्यक्रम हर टीवी चैनल एक तय समय पर दिखाने की अनिवार्य व्यवस्था करे

भारत माता की जय 

देश के नौनिहालो की जय

निवेदक 

पंडित अशोक भारतीय

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी 

चेयरमैन

राष्ट्रीय व्यापार मंडल

Post a Comment

0 Comments