धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने सिकन्दरपुर पुलिस चौकी के पास बस स्टैंड पर सरकारी नल का लगवाकर उसका नारियल तोड़कर उद्घाटन किया गया क्षेत्र के लोगों और चौकी प्रभारी जोगेंद्र मलिक, के अनुरोध पर, यहाँ तत्काल में सरकारी नल लगवा दिया गया है। इस नल के लग जाने से बस स्टैड पर आने जाने वाले यात्रियों और पास ही में खेल के मैदान में वर्क आउट करने वाले बच्चों, वहाँ आसपास लागये गए पेड़ पौधों में पानी देने आदि के कार्यों के उपयोग में इस लाभ मिलेगा। मैं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने महानगर के किसी भी विकास कार्य को बहुत ही गम्भीरता से लिया है इस तरह के कई सार्वजनिक जगहों पर उन्होंने तत्काल में हैंड लगवाने की स्वीकृति
प्रदान की है। आप जैसे अधिकारी हर जनपद को मिलने चाहिए। जो रात दिन
शहर की तरक्की में कोई कसर नहीं छोडते। उद्घाटन के इस मौके पर भोपुरा मण्डल कोषाध्यक्ष सुक्रमपाल सैन, वार्ड 63 पार्षद के भावी प्रत्याशी प्यारे चौधरी, रिजवान चौधरी, सुशील राणा, अमनजीत आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment