संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान प्रेरणा है कार्यकर्ताओं के लिए

  



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व मे समाजसेवा करने का सोभाग्य प्राप्त हो रहा है जिसमे कोविड-19 और लम्बे लॉकडाउन की वजह से कई तरह समस्याएँ जो निवासियों को हो रही है उसमे हॉस्पिटल में एडमिशन करवाना हो, कोरोना का  टीकाकरण करवाना हो, ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाना हो, निशुल्क राशन दिलवाना हो,  निशुल्क कोरोना संक्रमितों को खाना पहुचना हो, नि:शुल्क कोरोना टेस्ट कैंप लगवाना हो, निशुल्क दवाइयाँ बॉटनी हो,कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार करवाना हो, निशुल्क CT स्कैन करवाना हो, क्षेत्र में सैनिटीज़ का कार्य हो, बारिश के समय में जलभराव से बचने के लिए नालो की सफाई हो, फोगिंग का कार्य करवाना हो ऐसे कितने कार्य समाज के लिए करवाये जा रहे हैं। इस पूरे कोरोना काल मे भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर और ऐसे ही सभी कार्यकर्त्ता निवासियो की निस्वार्थ भाव से सहायता कर रहे है। 

अकसर हम खुद को दायरों में कैद कर लेते हैं और फिर तमाम ज़िन्दगी उन दायरों से बाहर नहीं निकल पाते। अपना परिवार, अपना खानदान, अपना गाँव या मोहल्ला, अपना इलाका…. ये सब वो दायरे हैं जिसमें हम बंधे रहते हैं। लेकिन, कुछ लोग होते हैं जो इन दायरों को बड़ा करते हैं, फैलाते हैं… इस हद तक कि उस दायरे में वो तमाम इन्सान भी शामिल हो जाते हैं, जिन्हें अन्यथा हम पराया मानते हैं। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा माननीय महानगर महमंत्री पप्पु पहलवान हरेक निवासी की हरसंभव सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिसे देखते हुए मेरे साथ साथ हर कार्यकर्त्ता को प्रेरणा मिलती है समाजसेवा करने की ।

मैं वार्ड 78 शालीमार गार्डन के सभी निवासियों और गाजियाबाद के सभी प्रदेशवासियों की तरफ से आप दोनों का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूँ ।

प्रतीक माथुर ।

मीडिया प्रभारी भाजपा ।



Comments