धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबादं हमारे महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा आज गुलमोहर पार्क मे छोटी बच्ची प्रिया वर्मा और रेनू रावत के जन्मदिन पर रात की रानी का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की अगर क्षेत्र मे किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इसी तरह इस उपलक्ष्य पर गुलमोहर पार्क अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल प्रेम त्यागी सुनील शर्मा सुभाष त्यागी अमरनाथ झा अमर सिंह मनोज राघव वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल केशव सक्सेना राजेंद्र कोकारिया निशा चौहान सुमन सती प्रतीक माथुर* मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment