एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

           


       

मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज          

गौतम बुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर टाउनशिप परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है- ‘‘पारिस्थितिक तंत्र की बहाली’’।कार्यक्रम का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक दादरी बी श्रीनिवास राव ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने उपस्थित कर्मचारियों को पर्यावरण शपथ ग्रहण करवाई। समूह महाप्रबंधक ने पर्यावरण शपथ के माध्यम से कर्मचारियों का आहवान किया कि वे कार्यक्षेत्र में सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। समूह महाप्रबंधक ने आगे कहा कि इस अवसर पर हम अपने सभी क्रियाकलापों से यह दर्शाएं कि हम प्रकृति के साथ एकजुटता से खडे़ हैं और पारिस्थितिकी तंत्र एवं जैव विविधता संरक्षण से पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए समर्पित हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ओएंडएम  देबाशीष दास ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन का संदेश पढा। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक ऑपरेशन बी के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक ईधन प्रबंधन   के मोहंती महाप्रबंधक टीएस राजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों सहित फोरेस्ट रेंजर आफीसर गौतम बुद्ध नगर अरविंद कुमार मिश्रा ने भी पौधे लगाये।



Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज