युवा एकता संगठन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू सिंह सेंगर का जन्म दिन मनाया
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड नंबर 37 के युवा एकता संगठन शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू सिंह सेंगर का जन्म दिन पार्षद सरदार सिंह भाटी के कार्यालय पर केक काट कर मनाया गया जिसमें रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान कैलाश यादव अशोक भाटी जय राजपूत मोनू राघव पवन चौहान रवि चौहान साहिल कपुर जगन्नाथ भाटी सुधीर भाटी सुरज भाटी आकाश भाटी ज्ञानेंद्र राजपूत आदि ने मौजूद रहकर बधाई दी।
Comments
Post a Comment