पप्पू पहलवान की पहल: पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा वर्ष गांठ व जन्मदिन पर लगाये पौधे
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 10 डीएलएफ पप्पू कॉलोनी निगम पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में राजन कुमार सुमन कुमारी की शादी की वर्षगांठ पर और डीएलएफ भारत माता सेंटर पार्क में पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया जा रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य निगम पार्षद यशपाल पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र मे किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा याशि राज बेटी अभिराज बेटा सबीर भाई रवि पवार मंडल महामंत्री सुनील धामी व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव अरविंद राणा संजीव राजपूत विपिन भारद्वाज बलवंत सिंह विद्यानंद अमित कुमार अमित सिंगलनेगी, सत्यप्रकाश, सुधांशु, गौरव, प्रेम शर्मा, चन्दर, गोपाल, ऋषिकान्त, अनिल पंडित, डॉक्टर दीपक, धर्मेन्द, रोशनलाल, एमपी सिंह, दिलीप, संजय, घनश्याम, पॉल साहेब, आदित्य चौहान, रणजीत झा, प्रशांत आदि।
Comments
Post a Comment