धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सेक्टर 3 वैशाली स्थित स्काईटेक मगध सॉसाईटी में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के प्रयास से सुनील शर्मा विधायक द्वारा कोरोना टेस्टिंग का फ़्री कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में सोसाईटी के निवासियों व यहाँ कार्यरत कर्मचारियों ने आपने टेस्ट कराए। भगवान की कृपा से आज कुल कराए गये 55 टेस्ट में सभी लोग स्वस्थ पाए गए है। उत्तर प्रदेश 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में व कुशल रणनीति के परिणामस्वरूप प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट निरंतर कम हो रही है और रिकवरी रेट बढ़ रही है। यदि आप भी वार्ड 76, वैशाली के अंतर्गत आने वाली आपनी सोसाईटी, गली, कालोनी या सेक्टर में कोरोना टेस्टिंग का फ़्री कैम्प लगवाना चाहते हैं तो आप 9911396677 पर सम्पर्क करें।
Comments
Post a Comment