राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक संदीप त्यागी रसम की अध्यक्षता व पंडित अशोक भारतीय के संचालन में गोविंदपुरम में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तंबाकू बेचने पर लाइसेंस की अनिवार्यता का राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने विरोध किया राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की कि इससेे छोटे-छोटे दुकानदार छोटा रोजगार करने वाले छोटे खुदरा दुकानदारों उत्पीडन होगा व्यापारी को परेशान करने वाला कदम वापस लेना चाहिए यह कदम छोटे दुकानदार के मानसिक उत्पीडन व इंस्पेक्टर राज तो बेवजह बढाने वाला है पंडित अशोक भारतीय ने कहा सरकार चाहे तो तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर अच्छा संदेश दे सकती है लेकिन लाइसेंस के नाम पर छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न राष्ट्रीय व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी में सब्जी के दुकानों को 4 घंटे छूट देने की मांग की क्योंकि उनकी सब्जी रोज आती है और बंद की वजह से सब्जी खराब हो जाएगी और छोटे धंधा के व्यापारी बेमोत मर जाएंगे।
बैठक अध्यक्षीय सम्बोधन में संदीप त्यागी रसम ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती बेतहाशा कीमतो पर सरकार से तुरन्त रोक लगाने व कीमत कम करने की मांग की पेट्रोल डीजल की बढती कीमत की वजह से आज देश में महंगाई आसमान छू रही है इस पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकारे अपना शुल्क घटाते हुए कीमत कम करें।
संजय गोयल महानगर अध्यक्ष ने पैट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की
बैठक में मुख्य रुप से पंडित राकेश शर्मा अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता संजय गोयल संदीप त्यागी रसम प्रदीप चौधरी डा सोनिका शर्मा राजीव त्यागी राज वीरेन्द्र कंडेरे डा गौरव गोपाल श्वेता शर्मा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment