सौंदर्यकरण का ख्वाब, ख्वाब ही बन गया: मनोज चौधरी पार्षद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम के तालाब योजना कागजों में ही सिमट कर रह गई 6 महीने से गाँव  का पानी बंद करने के बावजूद सूखने के बाद भी ठेकेदार ने काम नहीं किया। 

रईस पुर में 2 तालाब का सौंदर्यीकरण होना था लोग बड़े खुश थे कि महेंद्र सिंह तवर की योजना बहुत सराहनीय हैं हमने भी खड़े होकर सदन में नगर आयुक्त की तारीफ की थी मगर यह योजना भी कागजों में ही सिमट कर रह गई। लोग कहते हैं कि और पार्षदों की तरह भी यह पार्षद भी कमाई का साधन बनकर रह गए। बार-बार कहने के बावजूद भी नगर निगम तालाबों की सफाई करवाने में असफल साबित हुआ। बारिश से पानी भर गया योजना खटाई में पड़ गई, जबकि नगर निगम चाहता तो दो जेसीबी लगाकर 2 घंटे में उनकी सफाई हो सकती थी लेकिन नगर निगम में तानाशाही का यह आलम है कि पार्षद की कोई आवाज सुनने को तैयार नहीं है। गाँव के नागरिकों के तालाब के सौंदर्य करण के ख्वाब, ख्वाब बनकर ही रह गए। यह जानकारी मनोज चौधरी पार्षद नगर निगम गाजियाबाद द्वारा दी गयी।

Post a Comment

0 Comments